पहाडियों पर बसे परिवारों को पोस्ट सौभाग्य योजना से मिलेंगे 4189 कनेक्शन

 

डूंगरपुर। जिले के कई क्षेत्रों में पहाडियों पर बसे बिजली से वंचित हजारो परिवारों के घर जल्द बिजली से रोशन होंगे। बिजली विभाग की ओर से ऐसे परिवारों का सर्वे करवाया गया है, जिसमें 4189 ऐसे परिवार है जिनके घर पहाडियों पर होने व रास्ता नहीं होने से बिजली कनेक्शन नहीं हो पाए थे लेकिन अब सड़के बनने के बाद इन परिवारों के घर भी रोशन होंगे। बिजली विभाग ने सौभाग्य पोस्ट योजना में काम की डीपीआईआर तैयार कर ली है।



आदिवासी बहुल डूंगरपुर जिले में आजादी के बाद से अँधेरे में जीवनयापन कर रहे लोगो के दूर दूर पहाड़ियों पर बसे घरों को रोशन करने के लिए सरकार ने पंडित दीन दयाल ग्राम कुटीर ज्योति योजना व सौभाग्य योजना में 1 लाख 31 हजार 864 घरों में अब तक बिजली पंहुचाई है। वही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नए बने 7 हजार से ज्यादा घरों तक पोस्ट सौभाग्य योजना में बिजली पंहुचाने का काम किया है। लेकिन डूंगरपुर जिले में ऐसे भी कई घर थे जिनके घर पहाडियों पर होने, पगडंडी होने व पहुँच सड़क नहीं होने से चलते बिजली नहीं पहुंची थी। वहीं अब इन क्षेत्रो में सड़क बन जाने से इन घरो तक बिजली पहुँचाने की राह आसान हो गई है।

4189 घर जहा पहुंचेगी जल्द बिजली
डूंगरपुर जिले के बिजली विभाग के प्रोजेक्ट के कार्यवाहक सहायक अभियंता संजय हडात ने बताया कि जिन गाँवों व घरो तक बिजली नहीं पहुँच पाई थी। बिजली विभाग ने ऐसे घरो का सर्वे किया। सर्वे में विभिन्न ब्लोक्स में 4189 घर ऐसे पाए गये जहा पर बिजली नहीं पहुँच पाई थी। उन्होंने बताया कि सर्वे के बाद अब विभाग की ओर से पोस्ट सौभाग्य योजना में डीपीआर बनाकर भिजवाई गई है। जल्द ही ये घर भी बिजली से रोशन होंगे। वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशानुसार डूंगरपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रो के सभी घर 100 प्रतिशत बिजली से रोशन हो जाएंगे।



ब्लाक वार कितने घर होंगे रोशन

ब्लाक  – घर
बिछीवाडा – 1748

झोथरी – 466

डूंगरपुर – 254

दोवडा – 165

सागवाडा – 371

चिखली – 198

गलियाकोट – 29

सीमलवाडा – 695

साबला – 165

आसपुर – 98

कुल 4189



 

WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!