सागवाड़ा। मानस मंडल सेवा संस्थान द्वारा संगीतमय सुंदरकांड पाठ व भजन संध्या का आयोजन हेमंत खटीक के निवास पर हुआ। यजमान हेमन्त खटीक ने रामजी व हनुमानजी की प्रतिमा पर तिलक लगाकर पुष्प माला पहनाकर पूजा अर्चना करने के बाद जितेन्द्र सुथार ने गणपति पूजन व भरत भट्ट ने सरस्वती वंदना करने की।
राष्ट्र देवो भवः की भावना को सर्वोपरि मानते हुए सभी उपस्थित श्रद्धालुओ ने राष्ट्रगान करने के बाद सुंदरकांड पाठ की चौपाइयों का गान बालमुकुंद भट्ट व जितेन्द्र कलाल द्वारा की गईं। यजमान परिवार द्वारा मंडल के सभी सदस्यों को माल्यार्पण व उपरना ओढ़ाकर स्वागत किया गया। खेमराज भाटिया व प्रकाश सुथार ने यजमान परिवार को मंडल की ओर से माल्यार्पण व उपरना पहनाकर अभिनंदन किया।
कार्यक्रम के दौरान मंडल अध्यक्ष किशोर भावसार ने होली आई रे होली आई रे फागण रे महीने मस्ती छाई रे…,चेतन गोगरोत ने बजरंग बाला हुआ मतवाला दीवाना श्रीराम का.., जुगल किशोर ने प्रभु आप हो जिंदगी देने वाले…, नरेन्द्र सोमपुरा ने झोली को भर लो भक्तों रंग और गुलाल से …, नकुल गोगरोत ने कहत सुनत आवे अंखियों में पानी…, सुरेश चंद्र भट्ट ने जय बोलो जय बोलो बजरंगबली की जय बोलो …, प्रीतम पंचाल ने भक्त खडे तेरे द्वार दर्शन पाने के लिए…… सहित कई मधुर भजनों पर उपस्थित श्रद्धालु झूम उठे।
वाद्ययन्त्रों पर रुद्र नीरज, उत्तम पंचाल,सौरभ भट्ट,उत्सव सुथार, नरेन्द्र पंचाल,उमेश कलाल ने संगत दी। हनुमान चालीसा का पाठ धार्मिक पंचाल व सौरभ भट्ट द्वारा करने के पश्चात आरती यजमान परिवार द्वारा उतारी गई। मंडल के जितेन्द्र सुथार ने मंडल की ओर से सभी को रंगों के त्यौहार होली के पावन पर्व की अग्रिम बधाई व शुभकामना दी।
सभी श्रद्धालुओं ने एक दूसरे को रंग से तिलक लगाकर होली की बधाई दी। इस अवसर पर विनीत खटीक,जगदीश खटीक, हीरालाल खटीक,मयूर सेवक,पीयूष लोहार,हर्षित पंचाल,रौनक भावसार,रवि मोची,नरेश सोनी,नितेश मोची,भीखलाल खटीक सहित आसपास क्षेत्र के कई धर्मप्रेमी मौजूद रहे।
