सागवाड़ा/चैंपियंस ट्रॉफी में इंडिया की जीत का उत्साह सागवाड़ा की सड़क पर दिखाई दिया। होली से पहले मिलने वाली इस विजय को नारे लगाकर खुशी के रूप में बयां किया गया।
शहर के माडवी चौक, सदर बाज़ार और गोल चौराहे पर क्रिकेट प्रेमियों ने आतिशबाजी, ढोल-नगाड़ों और डांडिया रास के साथ इस जीत का जश्न मनाया। भारतीय टीम ने इस जीत को हासिल करने पर क्रिकेट प्रेमियों में खुशी और उत्साह देखने को मिला।
ये वीडियो भी देखे
भारत की जीत के बाद लोग देर रात हाथों में तिरंगे झड़े और अपने पसंदीदा खिलाड़ी की तस्वीरें लेकर सड़क पर उतर आए और भारतीय टीम के प्रशंसकों ने पटाखे फोड़कर जीत का जश्न मनाया।
बता दें कि मैच के दौरान सबकी निगाहें स्क्रीन पर थीं जैसे ही जीत मिली सभी झूम उठे और जोश हाई हो गया।
View this post on Instagram
View this post on Instagram

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।
जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!