डूंगरपुर|/स्टेट ओपन बोर्ड जयपुर ने जिले सहित प्रदेशभर के छात्र-छात्राओं को 10वीं और 12वीं कक्षाएं पास करने का मौका देने के साथ-साथ बच्चों के हित में हाईटेक सुविधाओं को भी जुटाना शुरू किया है।
इसलिए इस वर्ष भी ऑनलाइन पीसीपी शिविर 10 मार्च से 23 अप्रैल तक होंगे। इससे डूंगरपुर जिलें के 27 सन्दर्भ केंद्रों सहित प्रदेश भर के कुल 980 संदर्भ केंद्रों पर पंजीकृत लाखों विद्यार्थी लाभान्वित होंगे।
इसके लिए बोर्ड ने राजस्थान स्टेट ओपन बोर्ड का स्टूडेंट ऐप लॉन्च किया है। विद्यार्थियों की ई-कक्षाएं इसी ऐप पर लगेगी। सत्रांक के लिए पूछे गए प्रश्नों का उत्तर भी इसी एप के माध्यम से देना है। इसके अलावा ओपन बोर्ड ने प्रवेश पत्र, पुनर्मूल्यांकन तथा परीक्षा परिणाम संबंधी सुविधा भी इसी ऐप के माध्यम से उपलब्ध करवाने की व्यवस्था की है।
पंजीकरण एसएसओ आईडी से होगा। कक्षा 10वीं एवं 12वीं हेतु स्ट्रीम-1 के अभ्यर्थियों के लिए सत्रांक सैद्धांतिक के पूर्णांक का 10 प्रतिशत निर्धारित है। इसमें 12वीं उत्तीर्ण होने के लिए सैद्धांतिक परीक्षा मय सत्रांक एवं प्रायोगिक परीक्षा में अलग-अलग 33 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है।
जबकि कक्षा 10 में सैद्धांतिक मय सत्रांक एवं प्रायोगिक के योग का 33 फीसदी अंक प्राप्त करना जरूरी है। विद्यार्थी एप को गूगल प्ले स्टोर अथवा आरएसओएस की वेबसाइट से निशुल्क डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षार्थियों को प्रैक्टिस सेट भी इसी एप पर उपलब्ध होंगे। सत्रांक के लिए 10 प्रश्नों का उत्तर देना अनिवार्य है।
